भारत की किस नदी को काली नदी भी कहा जाता है? बताओ नाम
आइए जानते हैं कौन सी है वो नदी.
शारदा नदी को उत्तर में काली नदी भी कहा जाता है. यह पीलीभीत से यूपी में प्रवेश करती है और ब्रह्मघाट, बहराइच में पहुंचकर घाघरा नदी में मिलती है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें The Printlines के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.