कौन हैं यूपी के Sabih Khan, जो बनेंगे एप्पल के अगले COO

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एपल टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में से एक है. 

इसकी स्थापना 1976 में की गई थी और आज इसकी गिनती दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में होती है. 

वहीं, अब एपल ने अपने नेतृत्व स्तर पर एक अहम बदलाव किया है. दरअसल, कंपनी ने भारतीय मूल के बिजनेस एग्जक्यूटिव सबीह खान को अगले चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त करने का फैसला किया है.

एप्पल ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है, जिसके मुताबिक वर्तमान में सीओओ 62 वर्षीय जेफ विलियम्स इसी महीने अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं. वो साल 2015 से ही इस पद पर बने हुए हैं.

सबीह खान को सीओओ बनाने का फैसला काफी लंबे समय से चल रही प्लानिंग के बाद लिया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सबीह खान कौन हैं...

सबीह खान का जन्म 1966 में यूपी के मुरादाबाद में हुआ था. वो मुरादाबाद के ब्रास एक्सपोर्टर और जानेमाने बिजनेसमैन यार मोहम्मद खान के परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

सबीह खान ने मुरादाबाद के सेंट मैरी स्कूल से पांचवीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की तुलाने यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और फिर एमबीए की डिग्री हासिल की.

सबीह खान 1995 से एप्पल से जुड़े हुए हैं. वो वर्तमान में ऑपरेशंस में सीनियर वाइस प्रसिडेंट के पद पर तैनात हैं. एप्पल के ऑपरेशंस टीम में शामिल होने से पहले उन्होंने जीई प्लास्टिक्स के साथ काम किया है.

सबीह ने कंपनी के ऑपरेशंस और प्रोडक्शन सिस्टम को इतने बेहतर तरीके से संभाला कि एप्पल के सीईओ टिम कुक भी उनके काम के मुरीद हैं. उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें कंपनी का नया COO बना दिया गया.