कौन हैं Meghna Lakhani? जिसके प्यार में पड़े भरत तख्तानी

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने पति भरत तख्तानी से तलाक ले लिया है.

अब ईशा देओल और भरत तख्तानी अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. ईशा से अलग होने के बाद भरत की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो गई है.

हाल ही में भरत ने अपनी गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये हसीना कौन है. आइए जानते हैं...

बता दें कि भरत तख्तानी की गर्लफ्रेंड का नाम मेघना लखानी हैं. वो एक सक्सेफुल बिजनेसवूमन हैं.

इसके अलावा मेघना लखानी एक ग्लोबल प्रोफेशनल हैं. उनका जन्म स्पेन में हुआ है.

मेघना लखानी ने द सिक्स्थ फॉर्म कॉलेज, कोलचेस्टर से अपनी पढ़ाई की है.

उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स, लंदन से आर्ट्स एंड प्रमोशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री पूरी की.

बिजनेसवुमन बनने से पहले मेघना लखानी ने जेट एयरवेज में काम किया.

फिर उन्होंने बिजनेस डेवलपमेंट में जनरल मैनेजर के तौर पर वीएफए ग्लोबल के लिए भी काम किया. मेघना दुबई में रहती हैं और वो वन मॉडर्न वर्ल्ड की संस्थापक हैं.