कौन हैं Opal Suchata? जिनके सिर पर सजा Miss World का ताज
तेलंगाना के हैदराबाद के हाइटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में शनिवार को 72वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ.
इसमें थाईलैंड की ओपल सुचाता मिस वर्ल्ड चुनी गईं. वहीं, भारत की नंदिनी गुप्ता फिनाले के टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं.
ऐसे में आइए जानते हैं कि थाईलैंड की ओपल सुचाता चुऊंग्स्री कौन हैं, जिनके सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सजा है...
ओपल सुचता को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था. वो 4-5 सालों से मॉडलिंग की दुनिया में कामयाबी हासिल कर रही हैं.
ओपल सुचता चुऊंग्स्री ने 2021 से अपने पेजेंट्री करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सबसे पहले मिस रतनकोसीन इवेंट में हिस्सा लिया.
हालांकि, इसमें वो हार गईं. इसके बाद 18 साल की उम्र में ओपल ने Miss Universe Thailand कॉन्टेंस्ट में पार्टिसिपेट किया.
इसमें वो तीसरे नंबर पर रहीं. हालांकि, सेकेंड रनर अप ने प्रतियोगिता छोड़ दिया, जिसके कारण ओपल दूसरे नंबर पर आ गईं.
ओपल लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं. फिर 2024 में उन्होंने मिस यूनिवर्स थाईलैंड में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने खिताब अपने नाम किया.
अब 2025 में उन्होंने 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में बाजी मारकर अपने देश का नाम रोशन किया है. ओपल ता जन्म 20 सितंबर 2003 में थाईलैंड के फुकेत में हुआ था.
ओपल ने काजोनकियतसुक्सा से अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वो थाम्मसात यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन में ग्रेजुएशन कर रही.
बता दें कि मिस वर्ल्ड जीतने के बाद ओपल को 8.5 करोड़ रुपये की धनराशि देकर नवाजा गया है.