फोर्ब्स मैग्जीन ने राधिकाराजे को दिया देश की सबसे खूबसूरत महारानी का दर्जा

हम सभी के मन में किसी भी महारानी की छवि एक खूबसूरत और दयालु महिला के रूप में होती है.

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी महारानी के बार में बताएंगे, जिन्हें फोर्ब्स मैग्जीन ने भारत की सबसे खूबसूरत महारानी का दर्जा दिया है.

ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि राधिकाराजे गायकवाड़ कौन हैं...

बता दें कि राधिकाराजे गायकवाड़ बड़ौदा की महारानी हैं. वो महाराजा समरजीतसिंह गायकवाड़ की पत्नी हैं.

राधिकाराजे दुनिया के सबसे महंगे पैलेस गुजरात के लक्ष्मी विलास पैलेस में रहती हैं. फोर्ब्स मैग्जीन ने उन्हें भारत की सबसे खूबसूरत महारानी माना है.

राधिकाराजे सादगी से अक्सर लोगों का दिल जीतती हैं. वो समाज के लिए काफी कुछ करती हैं.

बता दें कि राधिकाराजे एक इतिहासकार और एक पत्रकार भी हैं.

राधिकाराजे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो ग्लैमरस लुक्स से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. 

लोगों को उनकी सादगी बेहद पसंद है. राधिकाराजे अलग तरीके से अपने साड़ी लुक्स को स्टाइल करती हैं.