कौन हैं Ullu App के मालिक, जो अपनी पत्नी संग मिलकर दिखाते हैं डर्टी कंटेंट
एडल्ट कंटेंट के लिए फेमस उल्लू ऐप अपने एक शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर विवादों में घिरा हुआ है.
'हाउस अरेस्ट' के होस्ट एजाज खान ने कैमरे पर कंटेस्टेंट्स से अलग-अलग सेक्स पोजीशन करने को कहा था, जिसके बाद इंटरनेट पर बवाल मच गया.
आम जनता से लेकर एक्टर्स और नेताओं ने शो को बंद करने की मांग की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डर्टी कंटेंट दिखाने वाले उल्लू ऐप के मालिक कौन हैं...
बता दें कि एडल्ट कंटेंट ऐप उल्लू के मास्टरमाइंड और सीईओ विभु अग्रवाल हैं. 2018 में लॉन्च किया गया ये इंडियन वीडियो स्टीमिंग ओटीटी ऐप एडल्ट कंटेंट पर बेस्ड है.
विभु अग्रवाल की पत्नी मेघा अग्रवाल भी अपने पति के साथ मिलकर एडल्ट ऐप उल्लू को संभालती हैं. दोनों पति-पत्नी इस ऐप से करोड़ों छापते हैं.
हालांकि, इसके शो हाउस अरेस्ट में एडल्ट कंटेंट को लेकर विवादों में घिर गए हैं.
कोविड के दौरान ऐप के शो कविता भाभी ने इसे खूब पॉपुलैरिटी दिलाई. फिर रेड लाइट पेंटर बाबू कस्तूरी, बदन और रात बाकी है जैसे एडल्ट शो ने भी इसे खूब फेम दिलाया.
2024 में शेयर की गई एक इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, उल्लू ऐप का रिवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2022 में 46.8 करोड़ रुपये से दोगुना होकर फाइेंशियल ईयर 2023 में 93.1 करोड़ रुपये हो गया.
ऐसे में ये ऐप 100 करोड़ रुपये का रिवेन्यू कमा रहा था.