एक दशक बाद Google ने बदला अपना लोगो, जानिए क्या है वजह
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल ने एक दशक बाद अपना लोगो बदला है.
अब गूगल का नया लोगो नए रंग में नजर आएगा. गूगल ने अपने 'G' को अब और भी रंगीन कर दिया है.
फिलहाल गूगल का या लोगो iOS और Android बीटा वर्जन 16.8 में नजर आ रहा है.
गूगल ने नए लोगो में वही चार पारंपरिक रंग नीला, लाल, हरा और पीला को बरकरार रखा है.
लेकिन पहले जहां G में ये कलर एक ब्लॉक स्टाइल में दिखते थे. वहीं, अब ये कलर ग्रेडिएंट यानी हल्के से गहरे शेड में नजर आ रहे हैं
हालांकि, गूगल ने अभी तक ये जानकारी नहीं दी है कि आखिर लोगो में ये बदलाव क्यों किया गया है.
लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये लोगो कंपनी की बदलती तकनीकी दिशा की तरफ एक इशारा है.
खास तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा में गूगल की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे कि नया लोगो इस बदलाव की एक झलक हो सकता है.
गूगल ने ये लोगो ऐसे समय पर चेंज किया है जब कंपनी का सालाना टेक इवेंट Google I/O 2025 बस कुछ ही दिनों दूर है.
ऐसे में ये माना जा रहा कि इस इवेंट में गूगल नए लोगो की वजह और इसके पीछे की सोच को लेकर ऐलान कर सकता है.