अपने किसी भी खाने से पहले उस पर उल्टी क्यों करती है मक्खी, वजह जान हो जाएंगे हैरान
जब भी हम कुछ खाने-पीने बैठते हैं, तब मक्खियां आकर उसपर मंडराने लगती हैं.
खाने पर मक्खियों का मंडराना मतलब कई बीमारियों को दावत देने जैसा है. क्या आप जानते हैं कि मक्खियां अपने किसी भी खाने से पहले उस पर उल्टी कर देती हैं.
आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर मक्खी अपने भोजन पर उल्टी क्यों कर देती है...
दरअसल, मक्खियां बहुत छोटी होती हैं और उन्हें खाने के लिए थोड़ी चीज चाहिए होती है.
जब उन्हें भूख लगती है, तब वो अपने खाने पर लार और पेट के एसिड का मिश्रण बाहर निकालती है.
इनमें पाचन प्रोटीन होता है, जो भोजन को मक्खी के मुंह में जाने से पहले तोड़ने में मदद करते हैं, जिससे ठोस भोजन सूप में बदल जाता है.
इससे मक्खियां अपने खाने को आसानी से निगल सकती हैं. मक्खियों के मुंह में दांत नहीं होते हैं. इसलिए वो अपने खाने को पचाने के लिए पाचन एंजाइम का इस्तेमाल करती हैं.
मक्खियों की उल्टी में पाचन एंजाइम होते हैं, जो उनको खाना पचाने और तोड़ने में मदद करते हैं.
इससे मक्खी उसे अपनी सूंड के सहारे चूस लेती है और अपनी स्पंज जैसी जीभ से उल्टी के सूप को साफ करती है.