नई पार्टी बनाकर भी अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन पाएंगे Elon Musk, जानें वजह
उद्योगपति और टेस्ला सीईओ एलन मस्क अब राजनीति में उतर आए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संग विवाद के बीच मस्क ने खुद की पॉलिटिकल पार्टी तक बना डाली है.
एलन मस्क ने इस पॉलिटिकल पार्टी का नाम 'अमेरिकन पार्टी' रखा है. इसके साथ ही उन्होंने रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
अपनी पार्टी की घोषणा करते हुए एलन मस्क ने कहा कि ये नई पार्टी अमेरिका के दो-दलीय व्यवस्था के खिलाफ एक वैकल्पिक मंच होगा.
नई पार्टी के ऐलान के बाद अब ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या एलन मस्क अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे. आइए जानते हैं...
अमेरिका के संविधान के अनुसार, अमेरिका का राष्ट्रपति वही बन सकता है, जो अमेरिका में ही जन्मा हो.
जिसका मतलब है कि जिस व्यक्ति का जन्म अमेरिका से बाहर हुआ हो, वो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा नहीं हो सकता, चाहे उसके पास काफी समय से अमेरिका की नागरिकता ही क्यों न हो.
आपको बता दें कि एलन मस्क का जन्म अमेरिका में नहीं हुआ है. उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था.
जिसके बाद मस्क पढ़ाई के लिए कनाडा शिफ्ट हो गए. यहां पढ़ाई करने के बाद वो अमेरिका आ गए और यहां की नागरिकता ले ली. अमेरिका के संविधान के अनुसार, मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते.
ट्रंप ने मस्क को अमेरिका से डिपोर्ट करने की धमकी भी इस आधार पर दी थी कि उन्होंने अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के लिए फर्जीवाड़ा किया.
दरअसल, मस्क स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका आए थे. लेकिन वो यहां पढ़ाई पूरी करने के बजाय बिजनेस करने लगे, जो नियमों का उल्लंघन था.