आखिर क्यों लंबे होते हैं बड़े जानवरों के चेहरे, जानिए क्या है वजह
आपने देखा होगा कि घोड़ा, ऊंट, गाय, भैंस जैसे बड़े जानवरों का मुंह भी काफी बड़ा होता है. वहीं, चूहा, बिल्ली, खरगोश जैसे छोटे जानवरों का चेहरा छोटा होता है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बड़े जानवरों का चेहरा लंबा क्यों होता है. आइए हम बताते हैं इसके पीछे की वजह...
जानवरों के चेहर की बनावट उनके आकार, जीवनशैली, भोजन की प्रकृति के अनुसार विकसित होती है. जिसे जैव-विकास की प्रक्रिया कहते हैं.
इसमें लाखों वर्षों में शरीर उस रूप में ढलता है जो उसके जीने के लिए सबसे उपयुक्त होता है. बड़े जानवरों का शरीर काफी विशाल होता है. ऐसे में उन्हें अधिक भोजन की आवश्यकता होती है.
शाकाहारी जानवरों को पूरे दिन चरना या पत्तियां खाना पड़ता है. ऐसे में उनके लंबे चेहरे उन्हें जमीन के करीब झुककर अधिक आराम से खाना खाने में मदद करते हैं.
घोड़े का लंबा थूथन उसे घास चरने में सक्षम बनाता है. वहीं, गाय या भैंस का भी चेहरा इस तरह विकसित हुआ है कि वो बिना अधिक झुके देर तक भोजन कर सकते हैं.
बड़े जानवरों का लंबा चेहरा उनके शरीर की कार्यप्रणाली और जीवनशैली के लिए बहुत जरूरी है. अगर उनके चेहरे लंबे नहीं होंगे, तो उन्हें भोजन करने, सूंघने और सांस लेने में दिक्कत होने लगेगी.
लंबे चेहरे में दांतों को भी ठीक से जगह मिलती है, जिससे वो कठोर भोजन आसानी से चबा सकते हैं. लंबा चेहरा जानवरों की गर्मी निकालने में मदद करता है, जिससे उनके शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है.
इसके अलावा नाक लंबी होने से वो भोजन या खतरे को दूर से सूंघ या पहचान सकते हैं. अगर बड़े जानवरों के चेहरे छोटे हो जाएं, तो उनकी प्राकृतिक क्षमताएं कमजोर हो जाएंगी. ऐसे में उनका जीना मुश्किल हो सकता है.