कि-बोर्ड में क्‍यों लिखें होते है उल्टे सीधे अल्फाबेट, जानें इसकी खास वजह

आजकल फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल तो आप रोज की करते होंगे. लेकिन कभी इनके कि-बोर्ड को ध्‍यान से देखा है?

दरअसल, फोन या लैपटॉप के की-बोर्ड में उल्‍टे सीधे अल्‍फाबेट लिखें होते है. हालांकि कुछ समय पहले वो ABCD पैटर्न में ही हुआ करता था.

बता दें कि की-बोर्ड में ABCD की जगह QWERTY पैटर्न इस्तेमाल करने की वजह टाइपराइटर को बताया जाता है.

आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले बटन जल्दी जल्दी दबाने की वजह से खराब भी हो जाते थे.

इस समस्या से बचने के लिए साल 1873 में कीबोर्ड पर QWERTY पैटर्न की शुरुआत की गई थी.

QWERTY पैटर्न वाले की-बोर्ड में ज्यादा इस्तेमाल होने वाले लेटर्स को अलग अलग रखा गया.

QWERTY कीबोर्ड की वजह से टाइपिंग की स्पीड में थोड़ी कमी आई और कीबोर्ड भी जल्दी खराब नहीं होता.