प्लेन क्रैश से पहले तीन बार 'Mayday' क्यों चिल्लाते हैं पायलट? इस शब्द का मतलब जान हो जाएंगे हैरान

साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हादसे के शिकार हुए विमान में करीब 179 लोगों की मौत हो गई.

एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान जेजू एयर का विमान रनवे से फिसल गया और मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ की दीवार से टकरा गया, जिससे विमान में आग लग गई.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लेन क्रैश से पहले आखिर पायलट Mayday क्यों चिल्लाते हैं और इस शब्द का क्या मतलब होता है. आइए हम आपको बताते हैं...

दरअसल, विमान और एयरलाइंस के कई कोड वर्ड होते हैं, जिसका इस्तेमाल पायलट समेत एयरलाइंस के लोग किसी सूचना को देने के लिए करते हैं.

इसी कोड वर्ड में एक है Mayday. दरअसल, पायलट Mayday शब्द का इस्तेमाल आपातकाल में करते हैं.

आपातकाल की स्थिति में पायलट 'Mayday' शब्द 3 बार बोलते हैं. जिसे सुनकर क्रू मेंबर्स अलर्ट हो जाते हैं.

ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर पायलट ये क्यों नहीं बोलता कि आपातकाल की स्थिति है.

बता दें कि अगर पायलट सीधा-सीधा ये बोल देगा तो यात्रियों को भी पता चल जाएगा कि आपातकाल की स्थिति है, जिससे फ्लाइट में भगदड़ मच सकती है.

ऐसे में पायलट कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि Mayday का मतलब होता है कि विमान और यात्रियों की जान संकट में है और उन्हें मदद की जरूरत है.

1920 में 'Mayday' शब्द की शुरुआत हुई थी. इसका इस्तेमाल लंदन के क्रॉडॉन एयरपोर्ट पर रेडियो ऑफ़िसर फ़्रेडरिक स्टैनली मॉकफ़ोर्ड ने सबसे पहले किया था.

मॉकफ़ोर्ड ने फ़्रेंच शब्द 'm'aider' का इस्तेमाल करके 'Mayday' शब्द बनाया था. फ़्रेंच में 'M'aider' का मतलब होता है 'मेरी मदद करो'.