दिल्लीवालों की तो बल्ले बल्ले! क्या नोएडा-गुरुग्राम में जॉब करने वालों को भी मिलेगी वोटिंग के दिन छुट्टी?

5 फरवरी, बुधवार को दिल्ली में चुनाव होने हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

चुनाव में किसी तरह की परेशानी से निपटने के लिए कई तरह की तैयारियां की गई हैं.

इस दिन दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों, स्थानीय निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है.

ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि क्या नोएडा-गुरुग्राम में जॉब करने वालों को भी दिल्ली में वोटिंग के दिन छुट्टी मिलेगी. आइए बताते हैं क्या हैं नियम...

बता दें अगर कोई वोटर दिल्ली का है यानी उसका वोट दिल्ली में है और वो नोएडा या गुरुग्राम में नौकरी करता है. तो वो अपनी कंपनी से छुट्टी की मांग सकता है.

क्योंकि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-बी के तहत उसे यह अधिकार प्राप्त है.

अगर आप दिल्ली के रजिस्टर्ड मतदाता हैं और आप नोएडा या गुरुग्राम में जॉब करते हैं. तो आप अपनी कंपनी से 5 फरवरी को मतदान के लिए छुट्टी की मांग कर सकते हैं.

आप उनसे हाफ डे की मांग कर सकते हैं. या फिर अपने काम की टाइमिंग्स को फ्लैक्सिबल करवा सकते हैं.

अगर इन सब चीजों के बावजूद आपकी कंपनी हर चीज के लिए मना करती है. तो फिर यह नियमों का उल्लंघन होगा. ऐसे में आप अपनी कंपनी की शिकायत इलेक्शन कमीशन और श्रम विभाग से कर सकते हैं.