सर्दियों में जल्दी खत्म हो रही है फोन की बैटरी, जानें इसके पीछे की टेक्निक
क्या सर्दियों में आपके भी फोन की बैटरी आफिस पहुंचने से पहले ही 90 परसेंट से गिरकर 20 परसेंट पर आ जा रही है?
बता दें कि यह कोई तकनीकी खराबी या धोखा नहीं है. यह साफ तौर से फिजिक्स का नियम है.
दरअसल, सर्दियों में स्मार्टफोन की बैटरी का तेजी से डिस्चार्ज होना लिथियम-आयन बैटरी पर कम तापमान का असर होता है.
बैटरी का परफॉरमेंस इसपर निर्भर करता है कि लिथियम आयन तरल इलेक्ट्रोलाइट के मीडियम से कैथोड-एनोड के बीच कितनी तेज मूवमेंट करते हैं.
हालांकि सर्दियों में ठंड बढ़ने पर इलेक्ट्रोलाइट गाढ़ा और ज्यादा चिपचिपा हो जाता है और आयनों की स्पीड काफी जल्दी घटने लग जाती है.
ऐसे में बैटरी को सेम ताकत देने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है इसलिए चार्ज बहुत तेजी से खत्म हो जाता है.
एप्पल के मुताबिक, कम तापमान सेफ्टी शटडाउन को ट्रिगर करता है. एक आईफोन के लिए आदर्श ऑपरेटिंग रेंज शून्य से 35°C की है.
ठंडे तापमान से बिजली की खपत तेजी से बढ़ती है और ऑपरेटिंग समय कम हो जाता है, इसलिए कंपनी फोन को गर्म वातावरण में रखने की सलाह देती है.