घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय न करें ये गलतियां, वरना जा सकती है जान!

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में सुबह के घना कोहरा देखने को मिल रहा है.

कोहरे के प्रकोप के कारण लोगों को सड़कों पर ड्राइविंग करना या चलना बेहद मुश्किल हो जाता है.

बढ़ते कोहरे के बीच सड़क हादसे भी बढ़ने लगते हैं. कम विजिबिलिटी में ड्राइविंग करते समय लोग कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जो दुर्घटना का कारण बनती है.

ऐसे में जरूरी है कि कार चलाते समय सावधानी बरतें. आज हम आपको कुछ ऐसे ड्राइविंग टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप सड़क दुर्घटना के शिकार होने से बच सकते हैं…

सर्दियों में कोहरे की घनी चादर की वजह से सड़क आंखो से ओझल रहती है.

ऐसे में जल्दबाजी न करें और सावधानी से गाड़ी चलाएं. अगर विजिबिलिटी काफी कम है, तो कहीं रुक जाएं.

फॉग के बीच ड्राइविंग करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि हेडलाइट्स को हाई बीम पर न रखें. ऐसा करने से विजिबिलिटी और कम हो जाती है.

कोहरे में कई बार गाड़ी आपस में टकरा जाती हैं. ऐसे में गाड़ी चलाते समय आगे-पीछे चल रही गाड़ियों से डिस्टेंस मेंटेन करके चलें. इससे टकराने का डर नहीं रहता है.

अगर आप कोहरे में गाड़ी चला रहे, तो घटना से बचने के लिए गाड़ी के इंडिकेटर लाइट का इस्तेमाल करें.