वो 8 संकेत, जो बताते हैं कि आपकी नौकरी खतरे में है, जल्दी पढ़ लें
कॉर्पोरेट दुनिया में आपकी नौकरी कब चली जाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. महंगाई के जमाने में नौकरी खोना बहुत बड़ी बात है.
एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी Qualcomm में काम करने वाली रोशनी चेल्लानी की नौकरी चली गई.
ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ संकेत बताएं हैं, जिसे देखकर आप समझ जाएंगे कि आपकी नौकरी खतरे में है. आइए जानते हैं...
जरूरत से ज्यादा काम देना, ताकि आपकी निर्भरता कम हो जाए.
शादी, बच्चा या नया लोन.. ऐसे वक्त पर कंपनियां रीस्ट्रक्चरिंग करना पसंद करती हैं.
अफवाहें HR से पहले बाहर फैलना.
मीटिंग्स का अजीब और उलझा हुआ हो जाना.
बॉस का अचानक व्यवहार बदल जाना.
एक ही काम के लिए दो लोगों को जिम्मेदारी देना.
इंडस्ट्री में छंटनी की लहर का असर आपकी कंपनी तक आना.
कंपनी की वित्तीय स्थिति बिगड़ना.