क्या होता है Hepatitis और कितनी खतरनाक है ये बीमारी, जानिए 

हर साल 28 जुलाई को दुनियाभर में World Hepatitis Day मनाया जाता है. इसका उद्देश्य है लोगों को इस खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूक करना.

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे नोबेल विजेता वैज्ञानिक डॉ. बारूक ब्लमबर्ग की याद में मनाया जाता है. इन्होंने ही इस वायरस की खोज की थी और इसकी क्सीन भी बनाई थी.

इस बीमारी को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं. ऐसे में आइए बताते हैं कि हेपेटाइटिस क्या होता है और ये कितना खतरनाक है...

हेपेटाइटिस का मतलब होता है लिवर में सूजन. ये सूजन वायरस के कारण होता है. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए, तो ये लिवर फेलियर, लिवर कैंसर जैसी बीमारियों को जन्म दे सकता है.

हेपेटाइटिस के 5 मुख्य प्रकार होते हैं- A, B, C, D और E. इसमें B और C ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं.

हेपेटाइटिस गंदा और खाना, इंफेक्टेड खून या निडल का यूज, संक्रमित मां से बच्चे में या गंदगी से फैलता है.

हेपेटाइटिस के लक्षण हैं- थकान और कमजोरी, भूख न लगना, पेट दर्द या सूजन, उल्टी या दस्त, गहरे रंग का यूरिन, पीलिया और बुखार.

अगर लंबे समय से हेपेटाइटिस शरीर में मौजूद रहे और समय पर इसका इलाज न मिले, तो ये लीवर को पूरी तरह से खराब कर सकता है या लीवर कैंसर को जन्म दे सकता है.

ऐसा होने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. हेपेटाइटिस C और B के क्रोनिक मामलों में मौत का खतरा ज्यादा होता है.