ऐसा देश जहां महिलाओं के काट दिए जाते हैं होंठ और कान, हैरान कर देगी वजह
दुनिया के हर धर्म में अपनी अलग-अलग परंपराएं और मान्यताएं हैं.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी परंपरा के बारे में बताएंगे, जिसे सुनकर आपकी रुह कांप उठेगी.
दरअसल, अफ्रीका के इथियोपिया की एक मुर्सी जनजाति है, जहां लड़कियों के जवान होते ही उनके होंठ और कान काट दिए जाते हैं.
ये जनजाति अपने इस अनोखे फैशन के लिए दुनियाभर में मशहूर है. दरअसल, इस जनजाति में माना जाता है कि जिन लड़कियों के होंठ ज्यादा लटके होंगे, वो उतनी खूबसूरत होगी.
होंठों को लटकाने के लिए लड़कियों के जवान होते ही उनके निचले होठों में छेद कर दिया जाता है. फिर उसमें एक डिस्क डाली जाती है.
समय के साथ-साथ इस डिस्क का आकार बढ़ाया जाता रहता है और होंठ लटकने लगते हैं. ऐसे ही इनके कान का निचला हिस्सा भी काट दिया जाता है.
दरअसल, पहले के दौर में इस जनजाति के लोगों को अक्सर गुलाम बनाकर ले जाया जाता था. जहां पुरुषों का इस्तेमाल मजदूरी के लिए किया जाता था.
वहीं, महिलाओं को यौन गुलाम के रुप में इस्तेमाल किया जाता था. ऐसे में महिलाएं अपनी रक्षा करने के लिए बदसूरत बनने लगीं.
महिलाएं अपने दातों को तोड़कर और डिस्क लगाकर अपनी खूबसूरती को छिपाने लगीं. इस तरह वो लोगों की बुरी नजर से बचने में कामयाब रहीं.