लो भाई! जानवर-इंसान को छोड़ अब स्पर्म लगाएंगे रेस, देखने के लिए जुटेंगे हजारों दर्शक

हम सभी ने टीवी पर या लाइव जानवरों और इंसानों की रेस देखी होगी. लेकिन एक स्टार्टअप ने ऐसी रेस का आयोजन किया है, जिसमें स्पर्म दौड़ लगाएंगे.

सबसे खास बात तो ये है कि इस रेस को देखने के लिए  हजारों दर्शक भी जुटेंगे.

बता दें कि स्पर्म रेसिंग नाम के स्टार्टअप ने अमेरिका के लॉस एंजेलिस में, हॉलीवुड पैलेडियम के अंदर इस माइक्रोस्कोपिक रेस का आयोजन किया है.

ये रेस 25 अप्रैल को होने वाली है. बता दें कि इस रेस में दो माइक्रोस्कोपिक स्पर्म का इस्तेमाल किया जाएगा जो अलग-अलग इंसानों के होंगे.

ये 0.05 मिलीमीटर लंबे होंगे और इन्हें 20 सेंटीमीटर के माइक्रोस्कोपिक रेस ट्रैक में रेस लगानी होगी, जिसे महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्टम के शेप का बनाया गया है.

एडवांस इमेजिंग से ये पता चलेगा कि किस स्पर्म ने पहले फिनिश लाइन को पार किया. इस रेस को देखने के लिए हजारों दर्शक आएंगे. 

इस रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और लाइव कमेंट्री भी आयोजित की जाएगी. इतना ही नहीं, इसमें सट्टा लगाने का भी मौका मिलेगा.

इंसानी स्पर्म की चलने की स्पीड 5 मिलीमीटर प्रति मिनट के करीब होती है, ऐसे में ये दौड़ कितनी लंबी चलेगी, कोई नहीं जानता.

ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि इस रेस के आयोजन का क्या कारण है. दरअसल, इस रेस के जरिए पुरुषों की सेहत के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है.

लोग मेल फर्टिलिटी के बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन इस रेस के जरिए ये बताया जाएगा कि स्पर्म की स्पीड और पुरुषों की सेहत एक दूसरे से कैसे जुड़े हैं.