दुनिया के इन शहरों में क्राइम रेट है बहुत कम, महिलाओं के लिए माने जाते हैं सबसे सेफ

कोलकाता रेप मर्डर केस इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. देश के तमाम डॉक्टर्स न्याय और सुरक्षा की मांग को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं.

इस केस ने महिलाओं की आजादी पर भी अंकुश लगा दिया है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जहां क्राइम रेट बहुत कम है.

क्राइम और सेफ्टी इनडेक्स 2024 के मुताबिक, दुनिया के कुछ शहर ऐसे हैं जो सबसे सुरक्षित माने जाते हैं. आइए जानते हैं उन शहरों के नाम...

यूएई के अबू धाबी को दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है. अबू धाबी में क्राइम रेट बहुत कम है और यहां पर लोगों की सुरक्षा को काफी अहमियत दी जाती है.

यूएई के अजमान को भी दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक माना जाता है. अजमान की पुलिस सुरक्षा को लेकर काफी सख्त है.

कतर का दोहा भी दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में शुमार है. यहां भी क्राइम रेट काफी कम है.

यूएई  का शहर दुबई भी इस लिस्ट में शुमार है. दुबई में किसी भी इमरजेंसी में तत्काल सुविधा मिलती है.

वहीं, इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर ताइवान के ताइपे का नाम भी शामिल है. इस शहर में भी क्राइम रेट काफी कम है.