भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट बनीं मां, दिल्ली में बेटे को दिया जन्म
पूर्व अंतराष्ट्रीय रेसलर और हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के जीवन में एक नए मेहमान ने दस्कत दी है.
दरअसल, विनेश फोगाट और सोमवीर के घर नए बच्चे ने जन्म लिया है. विनेश ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया है.
इस खुशखबरी के सामने आते ही परिवार समेत हरियाणा कांग्रेस में जश्न का माहौल है.
विनेश फोगाट ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी 6 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट के जरिए दी थी.
विनेश फोगाट ने अपने पति सोमवीर राठी के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी. अपने पोस्ट में विनेश ने लिखा था कि 'ऑवर लव स्टोरी कंटीन्यूज विद अ न्यू चैप्टर.'
विनेश फोगाट और पहलवान सोमवीर राठी ने 13 दिसंबर 2018 को शादी रचाई थी.
शादी के बाद भी विनेश फोगाट ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया.
हालांकि, 2024 ओलंपिक क्वालीफिकेशन के दौरान उन्हें वजन की अधिकता के चलते बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने कुश्ती को अलविदा कह दिया.
इसके बाद विनेश फोगाट ने कांग्रेस से जुड़ते हुए उन्होंने 2024 में जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.