धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा 2025, जानिए देश के बड़े धार्मिक आयोजन
साल 2025 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. ये साल धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहा है.
साल 2025 में कई बड़े धार्मिक आयोजन हुए, जिन्होंने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी.
ऐसे में आइए साल 2025 में देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों पर नजर डालते हैं...
2025 में प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन किया गया, जिसे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक उत्सवों में गिना जाता है.
ये मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चला, यानी कुल 45 दिनों तक. इस दौरान देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे.
इस बार के महाकुंभ में लगभग 66 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया.
पुरी, ओडिशा में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में हर साल भव्य रथ यात्रा का आयोजन होता है. साल 2025 में यह यात्रा 27 जून से 5 जुलाई तक चली.
इस बार की यात्रा में लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिससे इसका भव्य स्वरूप और भक्ति का उत्साह दोनों ही देखने लायक थे.
25 नवंबर 2025 को राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण था.