यूपी में बिजली फ्री करेगी योगी सरकार, जानें किन राज्यों में कितनी यूनिट मुफ्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है. 

सरकार अब 2 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं और 1 किलोवाट तक के छोटे व्यावसायिक उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत देने वाली है. 

ऐसे में आइए जानते हैं कि किन राज्यों में कितने यूनिट बिजली मुफ्त में मिलती है...

पंजाब में घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त मिलती है. 

राजस्थान भी 300 यूनिट बिजली मुफ्त क्लब में शामिल है. यहां घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक भुगतान नहीं करना पड़ता. 

देश की राजधानी दिल्ली में प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त है, लेकिन यहां जैसे ही खपत 200 यूनिट से ऊपर जाती है, पूरा बिल उसी हिसाब से भरना पड़ता है. 

झारखंड ने पहले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त रखी थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 125 यूनिट कर दिया गया.

बिहार कुछ महीने पहले ही में उन राज्यों की सूची में शामिल हुआ है जहां आम परिवारों को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार आम लोगों को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त उपलब्ध कराती है.