रेव पार्टी से लेकर गमला चोरी तक, Elvish Yadav का विवादों से है गहरा नाता

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

आज गुरुग्राम में तड़के करीब 5:30 से 6 बजे के बीच एल्विश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 2 दर्जन से ज्यादा फायरिंग की और वहां से फरार हो गए. इस घटना के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि एल्विश यादव का विवादों से गहरा नाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यूट्यूबर किन किन विवादों में फंस चुके हैं...  

एल्विश का नाम रेव पार्टी और स्नेक वेनम केस से जड़ चुका है. उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था. जिसके कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी.

एल्विश ने बिग बॉस 18 में नजर आने वाली चुम दरांग को लेकर नस्लवादी टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई थी.

एल्विश रोडीज डबल क्रॉस में प्रिंस नरूला के साथ नजर आए थे. इस शो में दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई थी.

एल्विश का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो यूट्यूबर  मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर संग मारपीट करते नजर आए थे.

एल्विश ने एक रेस्टोरेंट में एक शख्स तो खप्पड़ मारते नजर आए थे, जिसके बाद खूब विवाद खड़ा हुआ था.

कुछ साल पहले गुरुग्राम में एक शख्स को गमले चोरी करते हुए देखा गया था, जिस कार में वो गमला रखा था, वो एल्विश की कार थी. जिसके बाद उन पर गमला चोरी करने का आरोप लगा था.