गोल्डन प्ले बटन मिलने के बाद यूट्यूबर को मिलते है कितने पैसे? जानें कमाई का पूरा हिसाब
आज के डिजिटल समय में यूट्यूब सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफार्म नहीं रहा, बल्कि लाखों लोगों के इनकम का जरिया बन चुका है.
बहुत से लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपनी पहचान भी बनाते हैं और अच्छे कमाई भी करते हैं
इस दौरान यूट्यूब क्रिएटर को उनके सब्सक्राइबर माइलस्टोन पर अवार्ड भी देता है. जिनमें गोल्डन प्ले बटन सबसे खास माना जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोल्डन प्ले बटन मिलने के बाद क्रिएटर को कितने पैसे मिलते है, तो चलिए जानते है.
यूट्यूब अपने क्रिएटर को सब्सक्राइबर माइलस्टोन पूरा होने पर क्रिएटर अवार्ड देता है, जिसमें 10 लाख सब्सक्राइबर होने पर गोल्डन प्ले बटन मिलता है.
इसमें 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर सिल्वर प्ले बटन, एक करोड़ सब्सक्राइबर पूरे होने पर डायमंड प्ले बटन, 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स पर कस्टम प्ले बटन देता है.
अगर किसी के चैनल के पास गोल्डन बटन और वीडियो नियमित रूप से अच्छे व्यूज ला रहे हैं तो सालाना कमाई लगभग 40 लाख तक पहुंच सकती है.
इसके अलावा कई कंपनियां डायरेक्ट स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन के लिए क्रिएटर से कांटेक्ट करती है, जिससे और ज्यादा कमाई होती है.
वहीं हर एक चैनल की इनकम अलग होती है और यह इनकम वीडियो के व्यूज, कंटेंट किस कैटेगरी का है, पर निर्भर करता है.