गुजरात दंगे में मारे गए कांग्रेस सांसद की बीवी Zakia Jafri का इंतकाल, 86 की उम्र में ली आखिरी सांस

2002 के गुजरात दंगों में मारे गए पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की बीवी जकिया जाफरी का शनिवार को 86 साल की उम्र में अहमदाबाद में इंतकाल हो गया है.

एहसान जाफरी उन 69 लोगों में शामिल थे, जिनकी 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद के मुस्लिम इलाके गुलबर्ग सोसाइटी के अंदर हत्या कर दी गई थी.

ये घटना गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों को जलाने के एक दिन बाद हुई थी, जिसमें अयोध्या से लौट रहे 59 'कारसेवकों' की मौत हो गई थी.

जानकारी के मुताबिक जकिया जाफरी अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर रही थीं. तभी उन्होंने बेचैनी होने लगी.

इसके बाद फौरन डॉक्टर को बुलाया गया. इस दौरान डॉक्टर ने सुबह करीब 11:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, जकिया जाफरी ने गोधरा ट्रेन आगजनी की घटना के बाद हुए दंगों की बड़ी साजिश के लिए शीर्ष नेताओं को जवाबदेह ठहराने के लिए SC में कानूनी लड़ाई लड़ी.