Zomato से अब 15 मिनट में नहीं मिलेगा खाना, कंपनी ने बंद कर दिया 'क्विक सर्विस' का ऑप्शन
जोमैटो ऐप पर खाना मिनटों में डिलीवरी हो जाता था. लेकिन अब कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है.
दरअसल, जोमैटो ने हाल ही में अपनी 15 मिनट फूड डिलीवरी सर्विस ‘क्विक’ को ऐप से हटा दिया है.
इसका मतलब है कि अब जोमैटो से फटाफट खाना मंगाने का ऑप्शन मौजूद नहीं है. कंपनी ने ये सर्विस कुछ ही महीनों पहले लॉन्च की थी.
कुछ ही महीनों पहले जोमैटो ने ‘क्विक’ के नाम से एक ऐसी सर्विस लॉन्च की थी, जिसमें कस्टमर्स को 15 मिनट में खाना मिल जाने का वादा किया गया था.
ये सर्विस बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में लॉन्च की गई थी.
हालांकि, जोमैटो ने अभी तक इस फैसले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
इस सर्विस को हटाने के पीछे की वजह ये हो सकती है कि रेस्तरां पार्टनर्स को 15 मिनट ते अंदर खाना तैयार करना मुश्किल होता था.
उनके पास पहले से ही बहुत ऑर्डर होते हैं और ऊपर से खाने की क्वालिटी बनाए रखते हुए कुछ ही मिनटों में तैयार करना फिर डिलीवरी करना, एक टफ प्रोसेस है.
फिलहाल जोमैटो की ‘क्विक’ सर्विस ऐप से हटा दी गई है, लेकिन कंपनी ने इससे जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है.