PAK में Anju पर बरस रहे पैसे! गिफ्ट में मिला 40 लाख का फ्लैट

Must Read

Anju Nasrullah Love Story: इंडिया से पाकिस्तान गई अंजू को लेकर प्रतिदिन कोई न कोई खबर आ रही है. अब नई खबर है कि पाकिस्तान में ‘फातिमा’ बनी अंजू पर पैसों की बौछार हो रही है. दरअसल अंजू को गिफ्ट में कई कीमती सामान मिले हैं. पकिस्तान के सिंध प्रांत के पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने अंजू और नसरुल्लाह के डिनर के वीडियो के बाद दो और वीडियो को ट्विटर पर सांझा किया है.

ट्विटर पर पोस्‍ट किए गए वीडियो और फोटो के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा ‘पाकिस्तान के जाने-माने बिजनेसमैन ने अंजू को शादी के बाद 10 मंजिला अपार्टमेंट में एक 40 लाख रूपये का फ्लैट गिफ्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के जाने-माने बिजनेसमैन ने अंजू को पहले कपड़े और शॉल दिए फिर फ्लैट के पेपर दिए. हालांकि, पाकिस्तान के इस बिजनेसमैन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

जानकारी यह भी नहीं मिल पाई है कि बिजनेसमैन ने अंजू को किस इलाके में फ्लैट गिफ्ट किया है. हालांकि, पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने अंजू को लेकर सवाल भी उठाया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- ‘अंजू को ढेर सारे शादी के तोहफे मिले, लेकिन फोकस चेहरे पर है क्या वह खुश है?’ बता दें कि अंजू हाल में अपने फेसबुक फ्रेंड और प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची थी.

इसके बाद खबर आई की उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है और नसरुल्लाह से शादी कर ली है. कुछ दिन पहले इस्लाम के पारंपरिक ड्रेस में अंजू उर्फ फातिमा का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने प्रेमी और अब शौहर नसरुल्लाह और उसके दोस्तों के साथ दावत करती दिखी थी.

Latest News

‘वंदे मातरम्’ केवल शब्दों का संग्रह नहीं, भारत की आत्मा का स्वर है: अमित शाह

Vande Mataram 150 Years: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को ‘वंदे मातरम्’...

More Articles Like This