UP weather Update: यूपी में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

Must Read

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से जगह-जगह जल जमाव होने के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इन दिनों पश्चिमी यूपी के मुकाबले पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है. प्रदेश में रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं आज फिर मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में आंधी पानी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है.

फिलहाल मौसम विभाग ने यूपी में बारिश का ये सिलसिला आगामी 20 सितंबर तक अलग-अलग क्षेत्रों में जताई है. वहीं आज यानी 15 सितंबर को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आंधी और मेघ गर्जन के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है.

इन जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगरस मिर्जापुर, सोनभद्र में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा फतेहपुर, चित्रकूट, ललितपुर, झांसी, जालौन महोबा, हमीरपुर और बांदा में लगभग सभी स्थानों पर तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है.

इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी और चंदौली के अधिकांस हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ेंः Nipah Virus: केरल पर मंडराया निपाह वायरस का खतरा, स्‍कूल 2 दिन रहेंगे बंद

Latest News

Taiwan: ताइवान के पास नजर आए चीन के सैन्य विमान और जहाज, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान

Taiwan: ताइवान के पास चीन के सात सैन्य विमान और जहाज नजर आए. अलर्ट जारी करते हुए ताइवान रक्षा...

More Articles Like This