MP Chunav 2023: चुनाव से पहले एक्शन में कांग्रेस, इन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें लिस्ट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 17 नवंबर को होनी है. सभी राजनीतिक पार्टी प्रचार-प्रसार के लिए पूरा दमखम लगा रही हैं. वहीं, इस बीच कांग्रेस ने बागी नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. बता दें कि नामांकन वापसी का टाइम खत्म होने के 24 घंटे बाद कांग्रेस ने 39 बागी नेताओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. इन नेताओं को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

बता दें कि ये नेता पार्टी लाइन के बाहर जाकर चुनाव में उसका समीकरण बिगाड़ने की तैयारी कर रहे थे. जिन्हें कांग्रेस द्वारा नामांकन वापसी के आखिरी दिन तक मनाने कोशिश की गई, लेकिन ये बागी नेता नहीं मानें, जिसके बाद कांग्रेस ने चुनाव से ठीक पहले इन बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बताते चलें कि इन 39 बागियों में 5 बसपा, 4 सपा, एक आम आदमी पार्टी और 29 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस द्वारा निष्कासित किए इन बागियों में दो बड़े नेता भी शामिल हैं. महू से कांग्रेस के दो बार विधायक रहे अंतर सिंह दरबार और आलोट और सांवेर से विधायक और लोकसभा सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

कांग्रेस ने इन बागियों को किया निष्कासित

  • श्योपुर दुर्गेश नंदिनी निर्दलीय
  • सुमावली कुलदीप सिंह सिकरवार बीएसपी
  • पोहरी प्रद्युमन वर्मा बीएसपी
  • गुना हरिओम खटीक निर्दलीय
  • जतारा आर.आर.बंसल(वंशकार) सपा
  • निवाड़ी रजनीश पटेरिया निर्दलीय
  • खरगापुर अजय सिंह यादव निर्दलीय
  • खरगापुर प्यारेलाल सोनी आप
  • महाराजपुर अजय दौलत तिवारी सपा
  • चंदला पुष्पेन्द्र अहिरवार सपा
  • छतरपुर दीलमणि सिंह बी.एस.पी.
  • मलहरा डॉ. करण सिंह लोधी निर्दलीय
  • हटा अमोल चौधरी सपा
  • हटा भगवानदास चौधरी बी.एस.पी.
  • पवई रजनी यादव सपा
  • नागोद यादवेन्द्र सिंह,पूर्व विधायक बी.एस.पी.
  • सेमरिया दीवाकर द्विवेदी निर्दलीय
  • देवतालाब सीमा जयवीर सिंह सपा
  • पुष्पराजगढ़ नर्मदा सिंह निर्दलीय
  • मुड़वारा संतोष शुक्ला निर्दलीय
  • बरगी जयकांत सिंह वीबीपी
  • सीहोरा डॉ.संजीव वरकड़े निर्दलीय
  • डिंडोरी रूदेश परस्ते निर्दलीय
  • बालाघाट अजय विशाल बिसेन निर्दलीय
  • गोटेगांव शेखर चौधरी निर्दलीय
  • आमला सदाराम झारबड़े निर्दलीय
  • शमशाबाद राजकुमारी केवट निर्दलीय
  • भोपाल उत्तर आमीर अकील निर्दलीय
  • भोपाल उत्तर नासीर इस्लाम निर्दलीय
  • सुसनेर जीतू(जीतेन्द्र) पाटीदार निर्दलीय
  • कालापीपल चतुर्भुज तोमर निर्दलीय
  • पानसेमल रमेश चौहान निर्दलीय
  • जोबट सुरपाल अजनार निर्दलीय
  • धरमपुरी राजूबाई चौहान निर्दलीय
  • धार कुलदीप सिंह बुंदेला निर्दलीय
  • महू अंतरसिंह दरबार निर्दलीय
  • बड़नगर राजेन्द्र सिंह सोलंकी निर्दलीय
  • आलोट प्रेमचंद गुड्डू,पूर्व सांसद निर्दलीय
  • मल्हारगढ़ श्यामलाल जोकचंद निर्दलीय
  • बहोरीबंद शंकर महतो सपा

ये भी पढ़ें- MP Chunav 2023: CM शिवराज के घर वोट मांगने पहुंचे कांग्रेस के ‘हनुमान’, जानिए फिर क्या हुआ?

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This