Chhath Puja 2023: क्‍यों मांगकर खाया जाता है छठ पूजा का प्रसाद? जानिए इसके पीछे की मान्‍यता

Must Read

Chhath Puja 2023: लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर यानी शुक्रवार से शुरू हो गई है. यह महापर्व बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड सहित कई अन्‍य राज्‍यों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. छठ महापर्व के दौरान 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है. चार दिनों तक चलने वाले इस त्‍योहार में पहले दिन कद्दू भात प्रसाद के तौर पर बनाया जाता है. दूसरे दिन खीर रोटी और बाकी दिन ठेकुआ, फल, सब्जियां आदि प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है.

इस महापर्व की खास बात यह है कि पूजा का प्रसाद लोग मांग कर खाते हैं. लेकिन ज्‍यादातर लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं होता है कि छठ का प्रसाद मांग कर क्‍यों खाया जाता है. तो आज इस खबर में जानेंगे कि छठ का प्रसाद एक दूसरे से मांगकर खाये का क्‍या मान्‍यता है. आइए जानते हैं इसके बारे में…  

Chhath Puja 2023: क्यों मांग कर खाया जाता है प्रसाद

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, छठ पूजा में कई तरह के पकवान, फल और मिठाई का प्रसाद के रूप में तैयार किया जाता है. ऐसे में छठ पूजा के दौरान प्रसाद के रूप में सब्जी, फल और फूलों का विशेष महत्व होता है. मान्‍यता है कि छठ पूजा के प्रसाद को एक दूसरे से मांगकर खाने से सूर्य देव और छठी मैया के प्रति आस्था प्रकट होती है. इसके अलावा छठी मैया और सूर्य देव का मान सम्मान बढ़ता है.

ये भी पढ़ें :- Vivah Muhurat 2023: नवंबर-दिसंबर में शादी के लिए मात्र इतने शुभ मुहूर्त, जानिए तारीख

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जो जातक छठ पर्व का प्रसाद एक दूसरे से मांग कर खाते हैं उनके शरीर से दुर्गुण दूर हो जाते हैं. छठी मैया और सूर्य देव भक्तों पर प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. इसलिए किसी भी जातक को छठ प्रसाद को मांगने में संकोच नहीं करना चाहिए. साथ ही अगर कोई प्रसाद बांट रहा होता है तो उसे मना नहीं करना चाहिए.

प्रसाद लेने से न करें मना

मान्‍यता है कि छठ पूजा के प्रसाद को मांग कर खाने से छठी मईया और भगवान सूर्य की कृपा हमेशा बनी रहती है. लेकिन वहीं जो जातक छठ प्रसाद को लेने से मना करते हैं, या फिर लेकर कहीं रख देते हैं, तो ऐसे में सूर्य भगवान और छठी मैया उनसे नाराज हो जाती है. कई बार लोग प्रसाद लेकर अनजाने में इधर-उधर रख देते हैं लेकिन ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से छठी मईया और प्रसाद का अपमान होता है.

ये भी पढ़ें :- Chhath Puja Prasad: छठ महापर्व में प्रसाद के रूप में शामिल करें ये चीजें, मां पूरी करेंगी हर मनोकामना

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This