Tulsi Puja Upay: कार्तिक पूर्णिमा से पहले तुलसी के पास रख दें ये चीज, पूरे साल छापेंगे नोट!

Must Read

Tulsi Puja Upay: हिंदू धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्‍व होता है. ये महीना माता तुलसी और भगवान विष्णु को समर्पित होता है. वैसे तो पूरे साल तुलसी पूजन करना अच्छा होता है, लेकिन कार्तिक महीने में माता की पूजा करने से परम पुण्‍य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि ऐसा करने से मनुष्य के सभी प्रकार के कष्‍ट दूर होते हैं. वहीं शास्त्रों के अनुसार इस दौरान तुलसी के पौधे के पास कुछ चीजें रखने से जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है. आइए आपको बताते हैं कि तुलसी के पौधे के पास किन चीजों को रखने से धन की प्राप्ति होती है…

पौधे के पास रखें शालिग्राम
देवउठनी एकादशी के अगले दिन भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक महीने में तुलसी के पौधे के पास शालिग्राम रखना अत्यंत शुभ होता है. माना जाता है कि तुलसी के पास शलिग्राम रखकर उनकी पूजा करने से मनुष्य को कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

मनी प्लांट रखें
मनी प्लांट का संबंध धन से होता है. वहीं, माता तुलसी को लक्ष्मी का रूप कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक महीने में तुलसी के पौधे के पास मनी प्लांट रखने से मनुष्य के जीवन में धन लाभ के योग बनते हैं.

ये भी पढ़ें- Akshay Navami 2023: अक्षय नवमी आज, जानिए कैसे करें आंवला के पेड़ की पूजा

लाल चुनरी रखें
माता तुलसी को देवी माना जाता है. ऐसे में शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक महीने में तुलसी के पौधे पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाने से मां तुलसी प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद सदैव बनाई रहती हैं.

मिट्टी का दीपक रखें
शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक महीने में तुलसी के पौधे के पास मिट्टी का दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा करने से मनुष्य के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है और दरिद्रता दूर होती है.

शमी का पौधा रखें
शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक महीने में तुलसी के पौधे के पास शमी का पौधा रखना बहुत ही लाभकारी माना जाता है. कहते हैं कि इससे शनि देव का दुष्प्रभाव कम होता है. साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

बांग्लादेश में कट्टरपंथी पार्टी को सत्ता में लाना चाहते हैं मुहम्मद यूनुस, हम देश को नहीं तोड़ने देंगे- BNP

Dhaka: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने कहा है कि मुहम्मद यूनुस नीत अंतरिम सरकार अवैध तरीके से कट्टरपंथी जमात...

More Articles Like This