Wedding Outfits: विंटर वेडिंग अटेंड करने के लिए फॉलो करें ये हैक्‍स, स्‍टाइलिश दिखने के साथ ही नहीं लगेगी ठंड

Must Read

Wedding Outfits: विंटर सीजन में जब शादियों का सिलसिला शुरू होता है, तो लड़के आराम से कोट पैंट पहनकर स्‍टाइलिश दिखने के साथ ही ठंड से बचे रहते हैं. लेकिन दिक्‍कत खड़ी होती है महिलाओं के सामने. इस मौसम में शादियों के लिए आउटफिट सेलेक्‍ट करना बेहद मुश्किल टास्‍क है. क्योंकि ठंडी में एक ओर तो महिलाएं खूबसूरत और स्‍टाइलिश भी दिखना चाहती हैं और साथ ही उन्‍हें ठंड से बचने का ऑप्शन भी चाहिए होता है.

अगर आपको भी इस ठंडी कोई शादी अटेंड करनी है और आप फैशनेबल दिखने के साथ ही ठंड से बचना चा‍हती हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम कुछ ऐसे आउटफिट्स कॉम्बिनेशन के बारे में बात करेंगे जो आप सर्दियों के मौसम में आराम से पहन सकती है. इन आउटफिट्स (Wedding Outfits) में आप बेहद खूबसूरत और स्‍टाइलिश दिखेंगी.   

लहंगे के साथ जैकेट

अगर आप सर्दियों की शादी अटेंड करने वाली हैं और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स के साथ खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो लहंगे के साथ लांग वूलन जैकेट बेस्‍ट ऑप्‍शन है. यह आउटफिट आपको ऐलीगेंट और ग्रेसफुल लुक देगा. साथ ही आप सर्दी से भी बची रहेंगी. वूलन जैकेट के साथ आप चाहे तो भारी एंब्रॉयडरी वर्क वाला लहंगा कैरी कर सकती हैं.साड़ी के साथ भी यह कॉम्बिनेशन काफी स्टाइलिश लुक देगा.

फुल स्लीव ब्लाउज

शादी में अगर आप लहंगा या साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ फुल स्लीव का ब्लाउज कैरी करें. यह आपको बेहद खास लुक देगा और यह ठंड से भी प्रोटेक्‍ट करेगा. आजकल मार्केट में काफी स्टाइलिश तरीके के डिजाइनर ब्लाउज मिल रहे हैं.

लॉन्ग कोट

इन दिनों लॉन्ग कोट काफी ट्रेंड में है. इन्हें आप कुर्ता ट्राउजर या लॉन्ग ड्रेस के साथ कैरी कर सकती है. यह कॉम्बिनेशन काफी स्टाइलिश और कूल लगता है. इस लुक  में आप बहुत सारे सेलिब्रिटी को भी देखते होंगे.

एम्बेलिश्ड जैकेट

आपके पास अगर सिंपल साड़ी है और सर्दियों की शादी में एक अच्छा लुक देना चाहती है तो एम्‍बेलिश्‍ड जैकेट बेस्‍ट ऑप्‍शन होगा. प्रिंटेड या एम्ब्रॉयडरी वाला जैकेट आप साड़ी से साथ पहन सकती है. यह आपकी सिंपल सी साड़ी या ड्रेस को बिल्कुल अलग और स्टाइलिश लुक देगा और ठंडी से भी बचाएगा.

ये भी पढ़ें :- Lifestyle: चेहरे को बेदाग और सुंदर बनाने के लिए ना करें ये 5 गलतियां, तुरंत सुधारें स्किन केयर रुटीन

Latest News

दिवाली में स्कैम-फेक वेबसाइट से करें बचाव वरना…, नकली फ़िशिंग लिंक की ऐसे करें पहचान

Cyber Fraud : त्योहारों के सीजन में ऑनलाइन सेल और ऑफर्स बढ़ने के साथ साइबर ठग भी सक्रिय हो...

More Articles Like This