Ram Mandir News: अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! 500 साल बाद हर रामभक्त भाव विभोर…

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir News: आज रामनगरी अयोध्या दुल्हन की तरह सज गई है. आज 500 सालों वादा प्रभु श्रीराम एक बार फिर अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होने जा रहे हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर हिंदू भाव विभोर हैं. आज प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण…

श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में आज मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा है- इसके साथ ही हमारी अद्वितीय सभ्यतागत यात्रा का एक ऐतिहासिक चरण पूरा होगा. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है. संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है. जय श्री राम…

देश के कोने-कोने में बसे लोग आज सुबह जल्दी उठे, मंदिर हो या घर, गली-गली राममय है. जयश्री राम की गूंज सुनाई दे रही है. आज अवधपुर में इस खास मौके पर देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं. प्रधानमंत्री ने आज के लिए 11 दिन का विशेष अनुष्ठान किया है.

योगी ने किया मेहमानों का स्वागत

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्‍या आए मेहमानों का स्वागत किया है. उन्‍होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में, ‘नए भारत’ में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!’ योगी ने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) सरसंघचालक मोहन भागवत समेत अयोध्‍या में पधार रहे तमाम संतों और धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया. उन्होंने लिखा कि ‘आपकी गरिमामयी उपस्थिति ‘रामराज्य’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी.’

जनसमूह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर के आसपास अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे. वह इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ)ने एक बयान में कहा कि ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बयान में कहा गया कि विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी समारोह में भाग लेंगे.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This