Bihar Politics: इस्तीफा देने के बाद क्या बोले नीतीश कुमार, जानिए क्यों तोड़ना पड़ा महागठबंधन?

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Politics Latest News: नीतीश कुमार पिछले दो दशक से बिहार की राजनीति के केंद्र में हैं. चाहे समर्थन किसी भी पार्टी का हो सरकार की कमान तो उन्हीं के हाथ में रहती है. एक बार फिर नीतीश कुमार ने खेला कर दिया है और जेडीयू से की महागठबंधन को तोड़ सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि नीतीश कुमार के लिए यह कोई नया नहीं, इसके पहले भी वो कई बार अपना पाला बदल चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं नीतीश कुमार को क्यों तोड़ना पड़ा महागठबंधन और ऐसी क्या मजबूरी आई की उन्हें एक बार फिर एनडीए के साथ जाना पड़ा.

नीतीश कुमार ने बताई महागठबंधन तोड़ने की वजह

JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, “आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को समाप्त करने के लिए भी कहा है. हमने राज्य में महागठबंधन से अलग होने का फैसला किया है. वहीं, उन्होंने महागठबंधन तोड़ने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैंने इंडी अलायंस बनवाया लेकिन काम नहीं हो रहा था. लालू की पार्टी का व्यवहार ठीक नहीं है. मैंने सभी से राय लेकर इस्तीफा दिया. नीतीश ने कहा कि महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं है. अब मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं और अब मैं बीजेपी के साथ वापस लौटूंगा.

शासन के साथ कोई समझौता नहीं

बिहार की राजनीतिक स्थिति और नीतीश कुमार के इस्तीफे पर जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, ‘नीतीश कुमार का काम सराहनीय है. उन्होंने शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया. आरजेडी इस बात से आहत है कि नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में नियुक्तियां कीं लेकिन यह बिना किसी गड़बड़ी के किया गया था, और जब पोस्टिंग की बात आती है तो कोई खेल नहीं खेला जा सकता था. कोई गुप्त लेन-देन नहीं किया गया था. हमने एक रास्ता खोजा और शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया.’

नीतीश किसे पहुंचाएंगे फायदा और किसे नुकसान

इस समय नीतीश कुमार को लेकर ऐसी बातें लगातार कही जा रही है कि यह पहले ऐसे शख्स हैं जो, मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए.. मुख्यमंत्री बनने के लिए… मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर फिर मुख्यमंत्री बन जाते हैं. नीतीश की तथाकथित पॉलिटिकल इंजीनियरिंग के तीन किरदार हैं. एक तो खुद सुशासन कुमार, दूसरी लालू एंड फैमिली जिन्हें नुकसान होना है और तीसरी शायद बीजेपी है जिन्हें फायदा होना है. लेकिन लालू खेमा इस बार चुपचाप नीतीश कुमार के फैसले को स्वीकार करने के मूड में नहीं है.

BJP के कोटे से 2 डिप्टी CM बनेंगे

आपको बता दें कि नीतीश कुमार अब एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. ऐसे में बिहार में बीजेपी के कोटे से 2 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. इधर नीतीश के इस्तीफे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उनकी जो भी मजबूरी रही लेकिन बिहार पेशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज 2 की स्थिति आ गई थी. अगर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती. भाजपा जंगलराज नहीं आने देगी.

ये भी पढ़ें- 

खेला हो गया! नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए कौन होगा नया सीएम

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This