ED का एक्शनः मनी लॉन्ड्रिंग केस में JDU MLC राधाचरण की 26 करोड़ की संपत्ति जब्त

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पटनाः जदयू एमएलसी राधाचरण के खिलाफ ईडी का एक और बड़ा एक्शन हुआ है. मनी लॉन्‍ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में फंसे भोजपुर-बक्सर के जदयू (JDU) विधान पार्षद राधाचरण शाह उर्फ राधाचरण सेठ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके खिलाफ ईडी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एमएलसी राधा चरण साह द्वारा अर्जित 26.19 करोड़ रुपए की दो अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है.

13 सितंबर को ईडी ने राधाचरण साह गिरफ्तार किया था
मालूम हो कि 13 सितंबर को ईडी ने राधाचरण साह को आरा के फार्म हाउस से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उनको पटना ले गई थी. उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल में भेज दिया गया था.

बाद में पुत्र कन्हैया की गिरफ्तारी हुई थी
बाद में उनके पुत्र कन्हैया प्रसाद की भी गिरफ्तारी हुई थी. कन्हैया का नाम भी बालू सिंडिकेट में शामिल है और ये अपने पिता यानी राधाचरण सेठ के कारोबार में उनकी मदद करते हैं.

इनका सीधा संबंध बिहार के बड़े बालू कारोबारी समूह ब्राडसन के साथ है. बिहार में फैले बालू के सिंडिकेट को लेकर ईडी ने राधाचरण के करीबियों पर भी शिकंजा कसा था.

बालू सिंडिकेट में शामिल आदित्य मल्टीकॉम के दो कारोबारी जगनारायण सिंह और सतीश कुमार को भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने हिरासत में लिया था.

Latest News

14 August 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This