Bihar: फ्लोर टेस्ट में पास हुए ‘सुशासन बाबू’, पक्ष में पड़े 129 वोट; विपक्ष का सदन से वॉकआउट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Floor Test: नीतीश कुमार ने विधानसभा में अग्निपरीक्षा को पास कर लिया. आज सबसे पहले बिहार विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी को हटाने का प्रस्ताव लाया गया. यह प्रस्ताव विधानसभा में पास हो गया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वास मत को लेकर वोटिंग हुई. इसमें नीतीश कुमार के पक्ष में वोट पड़े और उन्होंने बहुमत साबित कर लिया.

पक्ष में पड़े 129 वोट

विधानसभा में 129 विधायकों के प्रस्ताव के समर्थन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया. विपक्ष ने राज्य विधानसभा से वॉकआउट किया. विधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वास मत हासिल करते ही जदयू में जश्न का माहौल. जदयू कार्यालय में जमकर आतिशबाजी हो रही है.

राजद पर सीएम नीतीश ने बोला करारा हमला

जानकारी दें कि फ्लोर टेस्ट से पहले सीएम नीतीश कुमार ने सदन को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब ये लोग(कांग्रेस और RJD) साथ थे तो हमने बाकि सब लोगों को एकजुट करने के लिए यहां पर बैठक भी की. मैंने इतने दिन मेहनत की और मैं सबको एकजुट कर रहा था लेकिन कुछ हुआ? कांग्रेस पार्टी को डर लग रहा था.

सीएम ने आगे कहा कि हम बार-बार कह रहे थे कि बाकि पार्टियों को एकजुट कीजिए. हमें बाद में पता चला कि इनके(तेजस्वी यादव) पिता भी उनके(कांग्रेस) साथ हैं तब मुझे पता चला कि कुछ होने वाला नहीं है और फिर मैं अपनी पुरानी जगह(NDA) पर आ गया जहां मैं बहुत पहले था.

यह भी पढ़ें: Bihar: ‘आपके झंडे को आपका भतीजा उठाएगा, मोदी जी को रोकेगा’; फ्लोर टेस्ट से पहले बोले तेजस्वी यादव

Latest News

इजरायल गाजा पर नहीं कर पाएगा हमला? ट्रंप और मुस्लिम मुल्कों के बीच हुई हाई लेवल बैठक

Trump Meeting with Muslim countries: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुलकर इजरायल के साथ है और गाजा पर हमले करने...

More Articles Like This