राज्यसभा चुनाव: BJP उतारेगी आठवां प्रत्याशी, संजय सेठ दाखिल करेंगे नामांकन

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने आठवां प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. आठवें प्रत्याशी के रूप में संजय सेठ नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा के इस निर्णय से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं.

यदि विधानसभा में वोटों की बात करें तो भाजपा के पास 290 वोट हैं. सात प्रत्याशियों के लिए 261 मत की आवश्यकता है. पार्टी के पास 29 वोट अतिरिक्त है. एक प्रत्याशी के लिए 37.3 वोट चाहिए. इस तरह बीजेपी को आठवीं सीट के लिए 8 वोट और चाहिए. संजय सेठ पुराने सपा नेता है. वह सपा में सेंध लगाने का प्रयास करेंगे.

दरअसल, सपा विधायक पल्लवी पटेल ने पार्टी की तरफ से घोषित किए गए प्रत्याशियों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा था कि हम पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों से वोट लेते हैं, लेकिन राज्यसभा के प्रत्याशियों में इन वर्गों की अनदेखी की गई है. उन्होंने सपा प्रत्याशियों को वोट न करने का ऐलान किया है. ऐसे में कयास यह लगाए जा रहे हैं कि अपने आठवें प्रत्याशी के लिए भाजपा सपा में सेंध लगाने में सफल रहेगी.

मालूम हो कि बीजेपी के 7 प्रत्याशियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नामांकन दाखिल कर दिया है. पार्टी ने नवीन जैन, साधना सिंह, आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य और संगीता बलवंत बिंद को प्रत्याशी बनाया है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This