Hiranandani Group के मुंबई स्थित कार्यालयों और अन्य ठिकानों पर ED की रेड, FEMA नियमों के उल्लंघन पर एक्शन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ED raids Hiranandani Group: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को हीरानंदानी ग्रुप के मुंबई स्थित कार्यालयों और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी ने बिजनेस समूह के खिलाफ यह कार्रवाई फेमा (Foreign Exchange Management Act, 1999) से संबंधित नियमों के उल्लंघन के मामले में की. निरंजन हीरानंदानी और सुरेंद्र हीरानंदानी ने साल 1978 में हीरानंदानी ग्रुप की स्थापना की थी. बता दें, यह ग्रुप भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट बिजनेस ग्रुप में से एक हैं.

इस ग्रुप की देश के कई बड़े शहरों में रियल एस्टेट परियोजनाएं हैं. बता दें, टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के कैश फॉर क्वेरी मामले में भी यह गु्रप चर्चा में रहा था. इस मामले का खुलासा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर किया था. महुआ मोइत्रा पर आरेाप है कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के लिए उनसे पैसे और महंगे उपहार लिए थे. उन पर निरंजन हीरानंदानी के बेटे दर्शन हीरानंदानी पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरेाप था. गौरतलब है कि दर्शन हीरानंदानी योट्टा डेटा सर्विसेज, एच-एनर्जी, टार्क सेमीकंडक्टर के चेयरमैन और निडर ग्रुप के सीईओ भी है.

ये भी पढ़े: Jammu: ड्रोन से सीमा पार भेजी IED, फायरिंग हुई तो वापस लौटा, IED बरामद

Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This