CM Yogi In Unnao: सपा पर बरसे सीएम योगी, कहा- “इन लोगों ने राम भक्तों पर चलाई थी गोलियां और…”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi In Unnao:  देश में लोकसभा चुनाव की लहर चल रही है और राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों का प्रचार करने में जुटे हैं. फिलहाल चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं और चौथे चरण को लेकर भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इसी चुनावी सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (शनिवार) को उन्नाव जिले में भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज के समर्थन में रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा, नौ राज्यों में मुझे भी प्रचार के लिए जाना पड़ा है. लेकिन, मैं कह सकता हूं पूरे देश के अंदर एक ही आवाज वह है कि फिर एक बार मोदी सरकार.

सपा कहती है मंदिर बेकार बना है…

मैंने पूछा आखिर क्यों तो देश के लोग कहते हैं, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. पूरे देश में उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक यही आवाज सुनाई दे रही है. इस चुनाव में एक तरफ राम भक्त हैं और दूसरी तरफ राम का विरोध करने वाले हैं. सपा कहती है मंदिर बेकार बना है. मुझे बताओ मैं पूछना चाहता हूं समाजवादी पार्टी क्या किसी मस्जिद को कह सकती हैं कि यह मस्जिद बेकार बनी है. लेकिन, वह राम मंदिर पर उंगली उठाते हैं.

क्योंकि, इन लोगों ने राम भक्तों पर भी गोलियां चलाई थी और बड़ी बेशर्मी के साथ आतंकवादियों पर दायर मुकदमों को वापस लेने का प्रयास भी किया था.  आज आपसे पूछने के लिए आया हूं, क्या आप राम द्रोहियों को चाहेंगे, क्या आपका वोट राम द्रोहियों को जाएगा, क्या आपका वोट आतंकवाद समर्थकों को जाएगा. उनकी राजनीति परिवार के लिए है. अपने परिवार से ज्यादा नहीं सोच सकते हैं. अपने ही परिवार के लोगों को टिकट दिया बाकी को नहीं दिया.

सपा की राजनीति में नहीं होगा देश का भला

उनहोंने आगे कहा- सपा की राजनीति परिवार के लिए है. इनकी राजनीति में देश का भला नहीं होगा. देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. सीएम ने कहा कि राजनीति राष्ट्र के लिए होती है, तो दुनिया में सम्मान होता है. हमारी सरकार में बिना भेदभाव के योजनाओं को जनता का लाभ मिलता है. कहा कि हर घर की बिजली योजना की सौगात उन्नाव से दी थी. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान दिया, स्मारक बनाए. चंद्रिका देवी के मंदिर को भव्य स्वरूप दिया.

उन्‍होंने कहा, कल्याण सिंह के लिए किसी समाजवादी ने श्रद्धांजलि नहीं दी. जबकि एक माफिया मरा तो, पूरी समाजवादी पार्टी मातम मनाने गई थी. सीएम योगी ने कहा कि सपा के लोग रामद्रोही हैं. कहते हैं कि राम मंदिर बेकार बना है. ये लोग किसी मस्जिद के बारे क्या ऐसा बोल सकते हैं, हिम्मत है तो बोलकर दिखाए.

यह भी पढ़े: ISRO ने रचा कीर्तिमान, 3D प्रिंटेट लिक्विड रॉकेट इंजन के हॉट टेस्टिंग में मिली सफलता

Latest News

भारत के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं में डॉ. राजेश्वर सिंह, AIM की AI आधारित लिस्‍ट में मिला 11वां स्थान

भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह AIM की AI आधारित भारत के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं की सूची में 11वें स्थान पर पहुंचे हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अपने क्षेत्र सारोजिनी नगर के युवाओं को समर्पित की है और AI, ब्लॉकचेन तथा डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में कई पहल की हैं.

More Articles Like This