Ebrahim Raisi Death: इब्राहिम रईसी को अमेरिका ने बताया बड़ा गुनहगार, कहा- ‘राष्ट्रपति के हाथ खून से सने थे…’

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ebrahim Raisi Death: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत एक हेलिकॉपटर दुर्घटना में हो गई. उनके निधन से पूरे ईरान में शोक की लहर है. इस दुख की घड़ी में भारत-पाकिस्तान समेत अन्य 15 देशों ने ईरान के साथ खड़े रहने और सहायता करने की बात कही है, लेकिन अमेरिका ने मदद करने से इनकार कर दिया है.

अमेरिका विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम लॉजिस्टिक कारणों के चलते ईरान की किसी तरह की सहायता नहीं कर पाएंगे. इतना ही नहीं, यूएसए ने इब्राहिम रईसी को बड़ा गुनहगार भी बताया.

यूएसए की तरफ से कहा गया कि इब्राहिम रईसी के हाथ खून से सने हुए थे.

ये भी पढ़ें- UK ने क्यों छिपाई 30 हजार लोगों के गंभीर रोगों से ग्रस्त होने की बात? सामने आया BIG SCAM

दरअसल, जिस चॉपर के क्रैश होने से ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हुई थी, उसकी जांच के लिए ईरानी सरकार ने सहायता मांगी थी.

ईरान के मदद के आग्रह पर मैथ्यू मिलर ने एक बड़ा बयान दिया है.

प्रवक्ता मैथ्यू मिलर के मुताबिक, रईसी चार दशक तक ईरानी लोगों का दमन करने में शामिल रहे.

मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका हेलीकॉप्टर हादसे में किसी की भी मौत पर अफसोस जताता है.

प्रवक्ता ने आगे कहा, “ईरान में जज और राष्ट्रपति के तौर पर इब्राहिम रईसी का रिकॉर्ड नहीं बदला है.”

प्रवक्ता ने ये भी दावा किया है कि, “यह तथ्य भी नहीं बदला है कि इब्राहिम रईसी के हाथ खून से सने थे.”

Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This