श्रीलंका से सीधे यूएई पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, इन मुद्दों पर हुई बात

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

S Jaishankar UAE Visit: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर श्रीलंका के बाद संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई पहुंचे. यूएई के दौरे पर जाने के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने समकक्ष अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापक चर्चा की. इस दौरान उन्होंने यूएई के विदेश मंत्री अल नाहयान के साथ भारत और यूएई के लगातार बढ़ते रणनीतिक संबंधों पर बातचीत की. इसी के साथ एस जयशंकर ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की.

यूएई के पहले हिंदू मंदिर पहुंचे विदेश मंत्री

अपने यूएई के दौरे पर पहुंचे एस जयशंकर ने अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर के भी दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने बीएपीएस के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने एक फोटो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की. इस फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “आज अबूधाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. भारत-यूएई मित्रता का एक प्रत्यक्ष प्रतीक यह मंदिर दुनिया को एक सकारात्मक संदेश देता है. दोनों देशों के बीच एक यह कल्चरल ब्रीज है.”

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

इसी साल पीएम मोदी ने यूएई के अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था. बीएपीएस ने यूएई द्वारा दान की गई भूमि पर मंदिर बनवाया है. इस मंदिर के उद्घाटन के दौरान उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का उद्घाटन किया और उसमें भाग लिया. इस कार्यक्रम का आयोजन अबू धाबी संग्रहालय परिसर में हुआ था.

उल्लेखनीय है कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संबंध पिछले कुछ वर्षों में बेहतर हुए हैं. दोनों देशों ने आर्थिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए फरवरी 2022 में विस्तृत आर्थिक साझेदारी समझौते यानी सीईपीए पर हस्ताक्षर किए थे. बता दें कि यूएई में भारतीय आबादी 35 लाख के आसपास है.

यह भी पढ़ें: साइबर सुरक्षा कंपनी का दावा, ताइवानी संगठनों पर चीनी हैकर्स ने तेज किए साइबर अटैक

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This