Bihar Crime: ऐक्सिस बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश, 50 लाख की लूट

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Crime: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में बेखौफ आधा दर्जन बदनाशों ने बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी लेते हुए जांच-पड़ताल में जुट गए.

बैंक में घुसे हथियारबंद आधा दर्जन बदमाश
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के शेखपुरा जिले में बैंक लूट की घटना हुई है. शेखपुरा के बरबीघा के श्री कृष्णा चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश घुस गए. इससे बैंककर्मियों में हड़कंप मच गया.

बदमाशों ने बैंक कर्मियों को लॉकर रूम में किया बंद
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने हथियार के दम पर आतंकित करते हुए सभी कर्मियों को बैंक के लॉकर रूम में बंद कर दिया. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देते हुए 50 लाख से अधिक रुपये लूट लिए.

घटना की जानकारी मिलते ही बैंक में पहुंचे पुलिस अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी बैंक में पहुंच गए. बैंक अधिकारियों से घटनाकी संबंध में पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज देखा. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.

Latest News

PM Modi ने चार वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा नया आयाम

Vande Bharat Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर है. इस दौरान उन्‍होंने काशी को...

More Articles Like This