Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे का बड़ा दावा, कतर को लेकर कह दी ये बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे ने कतर पर बड़ा आरोप लगाया है. रविवार को फ्लोरिडा में एक सम्मेलन में नेतन्याहू के बेटे याइर नेतन्याहू ने कहा कि कतर इजराइल के आतंकवादियों को संरक्षण दे रहा है, उन्हें फंडिंग कर रहा है. याइर ने दावा किया कि आतंकियों को फंड देने के मामले में कतर दुनिया में दूसरे नंबर पर है.

सम्‍मेलन में उन्होंने ये भी कहा कि ईरान हमारी टॉप लिस्ट में कट्टर दुश्मन है. याइर ने कहा कि आपके पास आतंकवाद का एक और प्रायोजक है, वो है कतर है, क्योंकि यह एक ऐसा अमीर देश है, जिसे अमेरिका में रेड कॉर्पेट ट्रीटमेंट भी दिया जाता है.ऐसे में यह सि‍र्फ इजराइल के लिए खतरा नहीं है, बल्कि पश्चिमी दुनिया के लिए बहुत खतरनाक संकेत है.

अमेरिका के लिए चिंताजनक

याइर ने कहा कि यह अमेरिका के लिए भी चिंताजनक है, जो हमारी स्वतंत्रता के लिए काफी खतरनाक है. कतर अमेरिका के विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक चंदा देता है, जहां इजरायल के खिलाफ विरोध होता है. उन्‍होंने कहा कि पिछल दशक में मीडिया से ऐसा ही खेल खेला जा रहा है. कोई भी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी से बहस नहीं करता, बल्कि उसे कैद करने और भड़काने की कोशिश करता है. वे अपने विरोधी को मारने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-10वें माइक्रोनेसियन गेम्स के सफल आयोजन पर एस जयशंकर ने मार्शल द्वीप गणराज्य को दी बधाई, चार विकास परियोजनाओं पर भी हुआ समझौता

 

Latest News

18 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This