रूस में इमारत गिरने से बड़ा हादसा, अबतक कम से कम 10 लोगों की मौत

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia News: रुस के व्यस्तम शहरों में से एक निजनी टैगिल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक आवासीय इमारत आंशिक रूप से गिर गई. इस इमारत के गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसी के साथ 15 लोगों को बचाया जा चुका है. इस बात की जानकारी रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने शनिवार को दी.

रूसी समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बचावकर्मियों ने 10 शव बरामद किए हैं और मलबे से 15 लोगों को बचाया गया है. बचाए गए लोगों में 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती लोगों का इलाज चल रहा है. बता दें कि अभी भी इमारत में फंसे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है.

शोक दिवस का ऐलान

स्थानीय अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस त्रासदी के पीड़ितों के लिए 03 अगस्त को शोक दिवस घोषित किया गया है. बता दें कि यह घटना गुरुवार की है जब रूस के स्वेर्दलोव्स्क ओब्लास्ट में स्थित निजनी टैगिल शहर में एक पांच मंजिला इमारत आंशिक रूप से ढह गई. बताया जाता है कि गैस-वायु मिश्रण के विस्फोट के कारण यह इमारत ढह गई थी.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका ने इतने भारतीय मछुआरों को किया रिहा, कोलंबो से भेजे गए चन्नई

Latest News

BJP MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्मार्ट क्लास का किया लोकार्पण, महिला सशक्तिकरण और हरित विकास की कई घोषणाएँ कीं

लखनऊ/पीलीभीत: उत्‍तर प्रदेश में एनवायरमेंट वॉरियर्स संगठन द्वारा आज एक विकासोन्मुखी एवं पर्यावरण-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरोजिनी...

More Articles Like This