Bihar: सिवान में गोली मारकर BJP नेता की हत्या, असलहा-कारतूस बरामद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

सिवानः बिहार से सनसीखेज खबर आ रही है. शुक्रवार को यहां सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर और मीरापुर के बीच स्थित एक बगीचे से बीजेपी कार्य समिति सदस्य का शव बरामद हुआ. गोली मारकर बीजेपी नेता की हत्या की गई है. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

शुक्रवार की दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि सरसर और मीरापुर के बीच स्थित एक बगीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा है. इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने एक रिवॉल्वर व चार जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं, सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व एएफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

मृतक की पहचान बीजेपी कार्य समिति सदस्य मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरापुर निवासी सुरेश कुमार गिरी के पुत्र अरविंद कुमार गिरी के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच करते हुए हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

Latest News

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में होगी ‘रन फॉर यूनिटी’, पीएम मोदी ने युवाओं से की ये अपील!

Run for Unity: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में “रन फॉर यूनिटी” का...

More Articles Like This