Tito Jackson Passes Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को गमगीन कर दिया है. दरअसल, पॉपूलर पॉप ग्रुप जैक्सन 5 बनाने वाले भाइयों में से एक टिटो जैक्सन की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है. सिंगर टिटो जैक्सन ने 70 साल की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि टिटो जैक्सन दिवंगत पॉप सिंगर माइकल जैक्सन के भाई हैं. जैक्सन फैमिली में कुल 9 बच्चे थे, जिसमें टिटो जैक्सन तीसरे नंबर पर थे. सुपरस्टार माइकल और बहन जेनेट भी इस परिवार से निकले पॉपुलर सिंगर थे. रविवार को टिटो जैक्सन के बेटे टीजे, ताज और टैरिल ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर के जानकारी दी की उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे.
बेटों ने किया पोस्ट
टीजे, ताज और टैरिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा कि भारी मन से, हम घोषणा करते हैं कि हमारे प्यारे पिता, रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम टिटो जैक्सन अब हमारे बीच नहीं रहे. हम हैरान, दुखी और दिल टूटा हुआ महसूस कर रहे हैं. हमारे पिता एक अविश्वसनीय व्यक्ति थे जो सभी की और उनकी भलाई की परवाह करते थे.’ टिटो के भाई जर्मेन, रैंडी, मार्लन और जैकी, बहनें जेनेट, रेबी और लाटोया और मां कैथरीन उनके जाने से काफी दुखी हैं.
साल 2016 में पहली बार रिलीज की थी सिंगल एल्बम
माइकल जैक्सन के भाई टिटो का जन्म 15 अक्टूबर, 1953 को हुआ था. वो अपने सभी भाई-बहनों में सबसे कम लोकप्रिय रहे. वो सिंगर होने के साथ ही गिटारिस्ट भी थे. जैक्सन परिवार के सभी सदस्यों ने म्यूजिक को अपनी मंजिल के तौर पर चुना, जिसमें माइकल सबसे ज्यादा मशहूर हुए और पॉप किंग के नाम से जाने गए. टिटो जैक्सन नौ जैक्सन भाइयों में से सबसे आखिर में अपनी एल्बम रिकॉड कर पाए थे. इन्होंने साल 2016 में अपना पहला एल्बम “टिटो टाइम” रिलीज किया था. 2017 में उन्होंने ‘वन वे स्ट्रीट’ नामक एक गाना रिलीज किया था.
ये भी पढ़ें :- Salman Khan को नहीं पसंद है ईद और राखी का त्योहार, जानिये क्यों ?

