US News: राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन की विजय योजना के विवरण पर चर्चा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) से मुलाकात की. जेलेंस्की ने इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात के दौरान मैंने उनके सामने जीत की योजना पेश की. इस योजना को मजबूत करने को लेकर हमने चर्चा की. वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आगे कहा, हमने अपने विचार और दृष्टिकोण साझा किए. “मुझे खुशी है कि रूस के साथ युद्ध की शुरुआत के समय से ही यूक्रेन और अमेरिका एकसाथ खड़ा है. आपकी दृढ़ संकल्प हमें मजबूत बनाने के लिए अविश्नीय रूप से महत्वपूर्ण है.”
अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी हुई चर्चा


