मातम में बदला उत्सव! केरल में पटाखे में आग लगने से विस्फोट, 150 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Fireworks Accident in Kerala: केरल के कासरगोड जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां नीलेश्वरम के पास एक मंदिर उत्सव में आतिशबाजी के दौरान बड़ा विस्फोट हो गया, जिससे भीषण आग लग गई. इस घटना में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए, वहीं 8 की हालत गंभीर है. हादसे में जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आतिशबाजी के दौरान हुई ये दर्दनाक घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 अक्टूबर को देर रात कासरगोड़ जीले में नीलेश्वरम के पास टेंपल फेस्टिवल के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी. उसी वक्त पटाखे में आग लगने से विस्फोट हो गया, जिसमें 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना में घायल हुए लोगों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है.

आग के कारणों की चल रही जांच

अधिकारी इस बात का अंदेशा लगा रहे कि ये दर्दनाक हादसा फायरवर्क स्टोरेज फैसिलिटी में आग लगने से हुआ है. फिलहाल आग के कारणों की जांच चल रही है. एक लोकल मीडिया की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कन्हानगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती 5 लोगों की हालत गंभीर है. घायलों में से 40 लोगों को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, 33 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 19 को कन्हानगढ़ के ऐशल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 12 लोगों को अरिमाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, 11 लोगों को नीलेश्वर तालुक अस्पताल और 5 लोगों को कन्नूर के एस्टर एमआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रात 12.30 बजे हुआ बड़ा हादसा

मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया- अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था. कार्यक्रम के लिए आतिशबाजी मंगाई गई थी. इसे एक स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया था. इस बीच, रात 12.30 बजे अचानक से स्टोरेज में बड़ा धमाका हुआ. वहां एक के बाद एक सभी पटाखे जलने लगे. आलम यह हुआ कि स्टोरेज में भीषण आग लग गई. उस वक्त वहां भारी संख्या में भीड़ भी मौजूद थी. भीड़ में ही लोग इस आग का वीडियो बनाने लगे. आग इतनी भीषण थी कि पलभर में 150 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए. सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 8 की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- अन्नदाताओं के मेहनत की फसल का अधिकतम मूल्य चुकाने के लिए योगी सरकार तैयार, 1 नवंबर से होगी खरीदारी

Latest News

डॉ. राजेश्वर सिंह की विशेष पहल- ‘Yuva Utsav @ Sarojininagar’ में Yo Yo Honey Singh देंगे सुपरचार्ज्ड लाइव परफॉर्मेंस

Lucknow: सरोजनीनगर विधानसभा में शनिवार, 22 नवम्बर, शाम 6 बजे से 9 बजे तक, हस्तशिल्प महोत्सव ग्राउंड, स्मृति उपवन,...

More Articles Like This