जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ-2025 और अयोध्या में श्रीराम मंदिर में दर्शन करने के लिए आने का सभी भारतीयों को न्यौता दिया. उन्‍होंने कहा कि साल 2025 में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आप सभी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शामिल होने के लिए मैं आमंत्रित करता हूं…आप अयोध्या में राम मंदिर भी देख सकते हैं…”

10 वर्षों में भारत बना 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत की यात्रा स्केल, स्पीड और सस्टेनेबिलिटी की रही है. सिर्फ 10 वर्षों में भारत 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि हमारे युवाओं ने हमें दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बना दिया है. भारत की वृद्धि केवल प्रेरणादायक ही नहीं रही, बल्कि समावेशी भी रही है. हमारा डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा गरीबों को सशक्त बना रहा है.

भारत-गुयाना को जोड़ती हैं ये 3 चीजें

उन्‍होंने कहा कि भारत और गुयाना दोनों को अपनी समृद्ध और विविध संस्कृति पर गर्व है. हमारे देश दिखा रहे हैं कि सांस्कृतिक विविधता हमारी ताकत है. हमारी समानताएं हमारी मित्रता को एक मजबूत आधार प्रदान करती हैं. वहीं, संस्‍कृति, भोजन और क्रिकेट ये तीन चीजें विशेष रूप से भारत और गुयाना को गहराई से जोड़ती हैं. उन्‍होंने कहा कि यहां आने के बाद मुझे जो स्‍नेह मिला है, उससे मैं बहुत अभिभूत हूं. राष्ट्रपति अली और उनकी दादी के साथ, हमने एक पेड़ भी लगाया, जो हमारी पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ का एक हिस्सा है.

इसे भी पढें:-गहरे आर्थिक संकटों का सामना कर रहा कनाडा, 25% माता-पिता बच्चों को खाना खिलाने के लिए अपने भोजन में कर रहे कटौती

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This